देश का सिस्टम क्या वाकई एक है? देश का सच क्या वाकई एक है क्योंकि माल्या भी भागा और सरकार की नाक के नीचे से लंदन पहुंच गया. लेकिन उड़ीसा के संभलपुर का किसान रोहित भागा नहीं, फिर भी कर्ज ना चुका पाने पर उसकी हत्या कर दी गई.किसान रोहित तो खुद भागा भी नहीं साहूकार से मिलने गया. कुछ दिन की मोहलत मांगी, लेकिन साहूकार ने तो किसान को दौड़ा कर मारा. फिर टुकड़ों में बांटकर सवा लाख ना लौटाने का खौफ पूरे इलाके में भर दिया और पुलिस ने वैसे ही एफआईआर लिखी जैसे माल्या के खिलाफ लिखी गई.किसान रोहित की पत्नी तपस्वनी दास का रो-रोकर हाल बुरा है क्योंकि उसके पति की हत्या करने से पहले उसके पति को कहा गया कि दौड़ो, किसान भागने लगा. भागते-भागते जब जमीन पर गिर गया, तो उसके टुकड़े कर दिए गए और पत्नी पति के टुकड़ों को बीन कर आंचल में समेट कर घर पहुंची.
10 tak episode of 11th jan 2017 on sambhalpur farmer killed for non payment of debt