दुनिया के सबसे रईस खनिज संसाधनों से परिपूर्ण बलूचिस्तान का सच यही है कि वह पाकिसातन का सबसे गरीब प्रांत है और यहां रोटी से सस्ती बंदूक है. 70 लाख लोगों के पास जीने के लिए कुछ भी नहीं है. ऐसे में सवाल यही है कि क्या बलूचिस्तान पाकिस्तान का सिर्फ एक गुलाम है.
10 tak episode of 16th august 2016 on province of pakistan balochistan