scorecardresearch
 
Advertisement

अपनों से जीते...अपनों से हारे

अपनों से जीते...अपनों से हारे

उत्तर प्रदेश के समाजवादी घराने की जंग फिलहाल अखिलेश यादव ने जीत ली है. चुनाव आयोग ने फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया कि अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अखिलेश यादव हैं और चुनाव चिह्न साइकिल पर भी अखिलेश का ही कब्जा रहेगा.आयोग का फैसला आते ही अखिलेश समर्थक जश्न में डूब गए. सपा में छिड़े जंग में बेटा जीता है और पिता हारा है. इस जंग में चाचा हारा है और भतीजा जीता है. यादववाद हारा है और विकासवाद जीता है.ये जीत-हार ना तो समाजवाद की जीत है, ना सत्ता पाने की जीत है. '10 तक' में देखें उत्तर प्रदेश में बिछ रही चुनावी बिसात और उस पर शह-मात की संभावनाएं.

10 tak episode of 16th jan 2017 on Election Commission gave Samajwadi Party Cycle symbol to Akhilesh Yadav and uttar pradesh assembly election

Advertisement
Advertisement