छगन भुजबल पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के महाराष्ट्र सदन के कंस्ट्रक्शन के लिए 52 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट 152 करोड़ में दिया. सांसद विजय माल्या के सत्यमेव जयते का सच यही है कि उन्होंने घाटे में चल रही अपनी कंपनियों के लिए बैंकों से सांठ-गांठ कर कर्ज लिया और विदेश भाग गए.
10 tak episode of 16th march 2016 on chhagan bhujbal and Vijay Mallya