पुराने मालदा ब्लॉक के मंगलबारी ग्राम पंचायत के श्रीनारायणपुर गांव में सड़क नहीं, पीने का साफ पानी नहीं, स्कूल नहीं, अस्पताल नहीं और बैंक भी नहीं. सिर्फ मिट्टी और घासफूस से बनी झोपड़ियों और गांव में ना कोलकाता से और ना ही दिल्ली से कोई योजना पहुंची. गांव की बदनसीबी ये कि जब न्यूनमत देने वाला कोई नहीं, तो जिंदा रहने के लिए मिलने वाली पेंशन के बदले कई लोगों को जीते जी मौत मिल गई.श्रीनारायणपुर गांव का 75 बरस का कैलाश मंडल मर चुका है और हर महीने मिलने वाली 400 रुपये की पेंशन अब इसीलिए नहीं मिलती क्योंकि कैलाश का डेथ सर्टिफिकेट बन चुका है. जिसे इसीलिए जारी कर दिया गया क्योंकि कैलाश मंडल 5 हजार रुपये घूस दे नहीं पाया.
10 tak episode of 17th jan 2017 on navjot singh sidhu road show malda people struggle for pension