पंजाब के अलग-अलग इलाकों में 24 घंटे में पांच किसानों ने खुदकुशी कर ली. जिस दौर में देश में दूसरी हरित क्रांति का जिक्र पीएम मोदी कर रहे हैं, उस वक्त 70 के दशक में देश में पहली हरित क्रांति करने वाले किसान परिवार में ही खुदकुशी हो रही है.
10 TAK EPISODE OF 20TH APRIL 2016 ON FARMERS SUICIDE CASE IN PUNJAB