अगर हेडली सही है तो पाकिस्तानी सत्ता के लिए लश्कर भारत के खिलाफ जेहाद का सबसे मजबूत ढाल भी है और विदेश कूटनीति का सबसे धारदार हथियार भी है. पाकिस्तान एक तरफ भारत के खिलाफ आंतकी संगठनों को बेखौफ बनाता है तो दूसरी तरफ आंतकवाद पर नकेल कसने के लिए भारत के साथ खड़े होने की दुहाई देता है.
10 tak episode of 8th february 2016 on david headley delhi mcd pakistan hafiz saeed