10 तक के खास पेशकश में देखिए कि कैसे कभी दुनिया में जन्नत के नाम से मशहूर कश्मीर घाटी आज आतंक के लिए जानी जाती है? देखिए कि कैसे आतंकवादियों ने निहत्थे श्रद्धालुओं पर गोलियां बरसाकर अलिखित नियम भी तोड़ दिया. साथ ही देखें कि तेजस्वी यादव के बहाने महागठबंधन पर निशाना साध रही बीजेपी पर जदयू क्या प्रतिक्रिया दे रही है? क्या तेजस्वी को देना होगा इस्तीफा? क्या बिहार में महागठबंधन के बीच दरार पड़ चुकी है? क्या नीतीश खुद को अलग कर लेंगे या फिर वे सियासत को यूं ही साधते रहेंगे. अंत में देखें कि क्या गोपालकृष्ण गांधी के दम पर विपक्ष इस बार बीजेपी को शह और मात के खेल में पछाड़ देगा या फिरक बीजेपी एक बार फिर से कुछ नया निकालेगी?