भारतीय उपमहाद्वीप में जहां कभी मोहब्बत और अमन के सुर गूंजा करते थे. वहीं आज उसकी जगह फिरकापरस्तों और दहशतगर्दों ने ले ली है. आज समूचा पाकिस्तान दोराहे पर खड़ा है और अमनपसंद लोग इस बात की उम्मीद लगाए हैं कि शायद बेहतरी के लिए सब-कुछ बदलेगा. इसके साथ ही कश्मीर के हालात बदलने की भी बात हो रही है.