10 तक में देखिए कि नोटबंदी के बाद कैशलेस इकोनॉमी की ओर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे देश में सारी पार्टियों के नेता कैसे चंदे में कैश ही लेना पसंद करते हैं. आज तक के स्टिंग में उन्हें खुलेआम काले धन को सफेद बनाते देखा जा सकता है. ऐसा करने वाले किसी एक पार्टी के न होकर सारी पार्टियों में हैं. देखें 10 तक.