उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से सरकारी महकमे में तेजी देखी जा रही है. आज जहां एक तरफ मंत्रालय बटें वहीं एंटी रोमियो दस्ता भी सक्रिय दिखा. योगी खुद सचिवालय का दौरा करते दिखे और पॉलीथीन समेत गुटखा और पान पर रोक लगाने की बात कही. यूपीपीएससी के नतीजों पर रोक लगाया. अवैध बूचड़खानों पर भी पाबंदी लगनी शुरू हो गई है.