दस्तक में शुरुआत में आज दिल्ली की जीत. नंबर एक पर कौन, नंबर दो पर कौन और नंबर तीन पर कौन? आते ही धमाल किया है मनोज तिवारी ने....जादू गायब हो चला है केजरीवाल का.....माकन इस तरह हारे कि इस्तीफा देना पड़ा. दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल करते हुए जीत की हैट्रिक लगा दी है. पिछले चुनाव में जहां 138 सीटें थीं, वहीं इस बार 181 सीटों पर जीत हासिल की यानी सीधे 43 सीटो का लाभ. उधर, आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी चुनाव मैदान में उतरी और उसने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 30 सीट ही जीत पाई यानी 2012 के चुनाव के मुकाबले इस बार कांग्रेस को 47 सीटों का नुकसान हुआ है. चूंकि पहली बार एमसीडी चुनाव में मुकाबला तिकोना हुआ, तो बाकी छोटी-छोटी पार्टियां बिल्कुल ही गायब हो चली है. चार पार्टियों का तो पूरी तरह सफाया हो गया. देखिए पूरा वीडियो.....