दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में स्थित सिंगल स्क्रीन वाले रीगल सिनेमाहॉल कल बंद हो गया. हालांकि कल रीगल में अंतिम दो शो में मेरा नाम जोकर और संगम दिखाया गया. बीते कई दशकों से दिल्ली के शान रहा यह सिनेमाहॉल कल से इतिहास हो गया. वहीं इस बीच नोटबंदी की मार झेल रहे लोग कतारों में थे. वहीं गुजरात में गोवध करने पर उम्रकैद देने का कानून बना दिया गया है.