उत्तर प्रदेेश में कल छठे चरण की वोटिंग है. पूर्वांचल के कई जिलों में कल मतदान है. इस बीच बीजेपी के आला नेतृत्व समेत सारा मंत्रालय बनारस पहुंच चुका है. वे वहां गली-गली, नुक्कड़-चौराहे पर सभाएं कर रहे हैं. खुद पीएम मोदी भी वहां दो दिनों तक रैलियां और सभाएं करने वाले हैं. इस बीच ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि छत्तीसगढ़ के भीतर हिन्दी पढ़ने वाले छात्रों की संख्या लगातार घट रही है.