scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: चीन की कूटनीति और युद्धनीति

10 तक: चीन की कूटनीति और युद्धनीति

10 तक के स्पेशल कार्यक्रम में देखिए कि कैसे एयर इंडिया के पास से करोड़ों की रकम की पेंटिंग्स चोरी हो गई हैं. देखें कि कैसे चीन इस बीच भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश में लगा है और धौंस दिखा रहा है. कैसे चीन की इस सक्रियता की वजह से तनाव बढ़ रहा है. भारत और चीन सामरिक लिहाज से एक-दूसरे के सामने कहां खड़े हैं. क्या इसे चीन की ओर से कूटनीति की आड़ में युद्धनीति के तौर पर देखा जाए. क्या इसे चीन की ओर से युद्ध की ललकार माना जाए और उत्तर व दक्षिण कोरिया की ऐसे समय में क्या भूमिका है. इसके साथ ही देखें कि पीएम मोदी जब 26/11 मुंबई हमले के प्रतीक मोशे से इजरायल में मिले तो क्या कहा और कैसे उसे भारत आने का न्यौता दिया. इसके साथ ही देखिए कि कैसे देश के अलग-अलग हिस्सों में देश की जनता अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement
Advertisement