अलवर में कथित गोतस्करी के आरोप में गोरक्षा दल वालों ने तीन-चार लोगों को इस कदर पीटा कि उनमें से एक पहलू खान की मौत तक हो गई. ऐसे में जहां राज्य की बीजेपी सरकार पर सियासी हमले शुरू हो गए हैं. तो वहीं आज संसद में भी इस हत्या की गूंज सुनने को मिली. इस बीच सपा सरकार में काबीना मंत्री आजम खान इस बीच भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरते जा रहे हैं. उन पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अपनी मर्जी के अनुसार बांटने के आरोप लग रहे हैं.