scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: पीएम मोदी के रेनकोट बयान के बाद जारी है बवाल

10 तक: पीएम मोदी के रेनकोट बयान के बाद जारी है बवाल

पीएम मोदी के कल सदन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर रेनकोट पहनकर बाथरूम में नहाने वाले बयान के बाद से सियासत तेज हो गई है. आज तक के एंकर ने ऐसे मौके पर देखने की कोशिश की कि इस बयान के क्या मायने हैं. देश के दूसरे सियासतदां कैसे खुद को तो पाकसाफ रखते रहे लेकिन उनके नाकों तले ही सारी अंधेरगर्दी होती रही. वहीं देखें कि राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज कैसे आज सड़क पर संतरे बेच रही है.

Advertisement
Advertisement