10 तक कार्यक्रम में देखिए कि पिछले पखवाड़े से ही जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों की स्थिति क्या है. आखिर क्या वजह है कि देश को अन्न देने वाला किसान अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए कभी चूहे, कभी सांप खाता दिख रहा है. तो कभी उसे राजधानी के सड़कों पर नग्न होकर विरोध जताना पड़ रहा है. आज उन्होंने अपना भोजन बिना किसी बर्तन के सड़क पर ही किया. ऐसे में हमारे देश के राजनेता और मंत्री क्या कहते हैं. वे उन्हें क्या आश्वासन दे रहे हैं. क्या हमारे देश के पास वाकई कोई समाधान है. देखें वीडियो...