scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: अपनी मांगों के लिए संसद के घेराव को तैयार किसान

10 तक: अपनी मांगों के लिए संसद के घेराव को तैयार किसान

देश भर के किसान एक बार फिर राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं. पूरे देश में पदयात्रा के बाद बड़ी संख्या में किसान दो दिन के प्रदर्शन के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले यह किसान इकट्ठा हुए हैं. पूर्ण ऋण माफी और फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजे की मांग और एमएस स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू करने की मांग को लेकर किसान रामलीला मैदान में जुटे हैं. किसान शुक्रवार को रामलीला मैदान से संसद की ओर कूच करेंगे.

As the iconic Ram Lila Maidan here became the haunt for the night for thousands of farmers, echoes of demands for their right resonated in the crisp Delhi winter air. These farmers, who marched to the Ramlila Ground on Thursday, will take out a rally to Parliament Street on Friday to press for their demands, including debt relief and remunerative prices for their produce.

Advertisement
Advertisement