scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: भीषण बाढ़ की मारी मुंबई बेचारी!

10 तक: भीषण बाढ़ की मारी मुंबई बेचारी!

अगर इंतजाम न हो तो कुदरत की सबसे खूबसूरत नेमत भी श्राप की तरह लगने लगती है. हम इंतजार कर रहे थे कि कब मानसून मेहरबान होगा. कब बादल बरसेंगे और कब धरती का आंचल गीला होगा. लेकिन जब बरसात आई तो सरकार के इंतजामों ने हमें हरा दिया. बिहार से लेकर पहाड़ तक और पंजाब से लेकर असम तक बरसात तक इस दस्तूर की गवाही दे रहे हैं. लेकिन जिस तरह से मुंबई रो रही है उसे देखकर दिल बैठ जाता है. 10 तक में देखें कैसे पानी ने मचाया कोहराम.

Advertisement
Advertisement