आज से 23 साल पहले मशहूर फिल्मकार सुधीर मिश्रा की एक फिल्म आई थी इस रात की सुबह नहीं उस फिल्म के सारे पात्र पूरी रात भागते रहते हैं और सुबह होती है सबकी दुनिया उजड़ चुकी होती है. हैदराबाद की घटना के खिलाफ देश की बेटियां सड़कों पर हैं और तेलंगाना के मुख्यमंत्री दिल्ली में बाराती बने घूम रहे हैं. तो पूछना पड़ता है कि क्या इस रात की सुबह नहीं. देखें 10 तक.