पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हद कर दी है. पीएम मोदी और डोनल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद वो सीधे-सीधे परमाणु युद्ध की धमकी पर उतर आए. सिर्फ इसलिए कि फ्रांस के बिआरित्ज में दोनों नेताओं ने कश्मीर पर इमरान खान की रही सही उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. ट्रंप और मोदी दोनों ने एक सुर में कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय मामला है. और इसमें किसी तीसरे की कोई गुंजाइश नहीं है