केंद्र के एक मंत्री ने दिल्ली के चुनावी मंच से खुलेआम नारा दिया था देश के गद्दारों को गोली मारो और चार दिन बाद यही हो गया. जामिया इलाके में एक आदमी सीसीए के खिलाफ जुलूस के बीच से निकलकर प्रदर्शनकारियों पर पिस्तौल लहराने लगता है, गोली चलाने लगता है और जब ये हो रहा था तो दिल्ली पुलिस चुपचाप तमाशा देख रही थी. राजनीति के इस रक्तचरित्र पर पूरा देश सन्न है. देखिए 10 तक.