आपको लगता होगा कि वकील और पुलिसवाले न हों तो इंसाफ का क्या होगा. आप ठीक ही सोचते हैं, लेकिन दिल्ली की इस खबर को देखने के बाद ऐसा सोचने से पहले हजार बार सोचेंगे. काले कोट और खाकी वर्दी में जंग छिड़ गई. और इसके बाद कानून की वो धज्जी उड़ी कि इंसाफ के पहरेदारों के सामने बड़े-बड़े गुंडे शर्मिंदा हो जाएं.