scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: औपचारिक बाधाओं से इतर जब मिलीं विश्व की 2 महान शख्सियत

10 तक: औपचारिक बाधाओं से इतर जब मिलीं विश्व की 2 महान शख्सियत

आज विश्व राजनीति का बहुत बड़ा दिन है. महाबलीपुरम की जिस जमीन पर मैं मौजूद हूं, वहां दुनिया के दो सबसे बड़े देशों के दो सबसे नेताओं की पंद्रहवीं मुलाकात हुई. अनौपचारिक यात्रा पर पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी जब मिले तो दो हजार साल पुराना इतिहास सामने आकर खड़ा हो गया. इस मौके पर दोनों की गर्मजोशी तो यही बताती है कि ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे. दरअसल महाभारत काल से निकलकर पीएम मोदी और जिनपिंग रामायण काल में खो गए थे और इस मौके ने एक बार फिर से साबित किया कि दोनों नेताओं के बीच जो रिश्ता है वो केवल कूटनीतिक नहीं है. देखें 10 तक का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement