फिल्म 'उपकार' में एक गाना है- मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती...लेकिन इस गीत को देश की सियासत के आइने में गढ़ने की कोशिश करें, तो कहा जा सकता है कि मेरे देश की सियासत वादे उगले.....जी सिर्फ वादे, क्योंकि आज नासिक से मुंबई में पहुंचे हजारों किसानों को महाराष्ट्र सरकार ने वादों को झुनझुना पकड़ाकर शांत किया, तो पहला सवाल यही उठा कि क्या किसानों को सरकार पर भरोसा है या किसानों के पास सरकार पर यकीन के अलावा कोई चारा ही नहीं. देखिए पूरा वीडियो....