कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया, बल्कि ये कहना चाहिए कि विपक्ष का इकबाल ही कमजोर हो गया. अब बची-खुची कसर विपक्षी नेता और विधायक ही पूरा कर रहे हैं जो बीजेपी में जाने के लिए बेताब हैं. चाहे वो कर्नाटक और गोवा के कांग्रेसी विधायक हों या बंगाल में टीएमसी और लेफ्ट के नेता विधायक.
Narendra Modi gave Congress free India slogan in his first term as Prime Minister. And As result of Lok Sabha elections 2019 Bhartiya Janta Party made clean sweep in country. Even whole opposition gone weak after this general elections. Now it seems that, remaining opposition leaders and MLAs of Karnataka to Goa, are desperate to join BJP. Lets discuss about the formulas of Indian politics.