जम्मू-कश्मीर में जब धारा 370 लगाई गई थी तो इस बात को लेकर बहुत हंगामा मचा था कि फारुक अब्दुल्ला को नजरबंद कर लिया गया है. तब गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि ऐसा नहीं है, लेकिन एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जब जवाब मांगा गया तो पता चला कि वे हिरासत में हैं. सरकार को 30 सितंबर तक लिखित में जवाब देना है कि फारुक अब्दुल्ला की स्थिति क्या है.