scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: 'राम' भरोसे राजनीति, अदालत भरोसे राम!

10 तक: 'राम' भरोसे राजनीति, अदालत भरोसे राम!

राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में मंदिर के भविष्य पर सुप्रीम कोर्ट के रुख ने राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है. अदालत ने तारीख बताने तक से इनकार करते हुए कहा कि अब जो भी होगा जनवरी में होगा. इसपर साधु संतों से लेकर बीजेपी के कई नेताओं का सब्र जवाब दे गया. वो कह रहे हैं कि अब और इंतजार नहीं कर सकते इसलिए सरकार अध्यादेश लाकर मंदिर बनाए. वहीं मुस्लिम पक्षकार कहते हैं कि हिम्मत हो तो अध्यादेश लाकर दिखाइए.

The Bhartiya Janta Party leaders, RSS and other Hindu organisation including saints show their displeasure to this move by the court. The RSS said that the Supreme Court should make an early decision on the Ram Janmabhoomi land dispute and the Modi government should bring a legislation to remove hurdles, if any, in the way of the construction of a Ram temple at the site.

Advertisement
Advertisement