गुलाम भारत में बना पुल आजाद हिंदुस्तान में कितना जर्जर हुआ, ये किसी ने नहीं देखा, लेकिन जांच कमेटियां बताती हैं कि पुल से ज्यादा तो व्यवस्था जर्जर है. बीते 70 बरस के दौर में हर ढाई बरस में रेलवे में ऐसी जर्जरता आई कि जांच करानी पड़ी, रिपोर्ट छापनी पड़ी, लेकिन रिपोर्ट में क्या लिखा है इसे किसी ने नहीं पढ़ा.