महाराष्ट्र की राजनीति में आज ऐतिहासिक दिन था. शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े क्षत्रप बनकर उभरे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही कहा कि कल शाम पांच बजे तक फड़नवीस को बहुमत सिद्ध करना होगा बीजेपी को सांप सूंघ गया. पहले अजित पवार का इस्तीफा हुआ, फिर देवेंद्र फड़नवीस का. इसके बाद तो राजनीति के केंद्र में सिर्फ पवार ही पवार थे. ये लड़ाई सीधे मोदी-शाह के खिलाफ थी.