देश में सियासत में एक अजब किस्म का हू तू तू खेला जा रहा है. सीधे शब्दों में अलग किस्म की कबड्डी. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक कबड्डी खेली जा रही है, जिसमें बीजेपी की टांग खींचने वालों में हाल तक सहयोगी रही पार्टियां हैं और विरोधी तो हैं ही. लेकिन सवाल यही है कि इस अविश्वास प्रस्ताव के क्या कुछ राजनीतिक संकेत भी हैं.