शेयर बाजार रिकॉर्ड उछाल के साथ पैंतिस हजार पार कर चला है. साथ ही देश में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की तादाद साढ़े 4 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. किसान हर दूसरे घंटे खुदकुशी कर रहा है और इन हालातों के बीच मोदी सरकार एक फरवरी को अपना आखिरी पूरा बजट रखेगी. क्योंकि 2019 में चुनाव है तो चुनाव से पहले के आखिरी बजट को लेकर तीन सवाल है.