झारखंड के गिरिडीह में आदिवासी महिला बुधनी की मौत इसलिए हो गई क्योंकि खाने को कुछ नहीं था. दूसरी तरफ बिहार के वैशाली के सरकारी गोदाम में पड़े सैंकड़ों क्विंटल चावल इसलिए सड़ गया क्योंकि अधिकारियों ने इसे बीपीएल परिवारों में वितरित ही नहीं किया.