scorecardresearch
 
Advertisement

10तक: आतंकवाद पर UNGA में इमरान का सबसे बड़ा झूठ, भारत करेगा राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल

10तक: आतंकवाद पर UNGA में इमरान का सबसे बड़ा झूठ, भारत करेगा राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल

यूएन में भारत इमरान खान के झूठ की पोल खोलेगा. इमरान खान के भाषण के खिलाफ भारत राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए यूएनजीए के सत्र के समापन पर पाकिस्तान को जवाब देगा. भारत के समय के मुताबिक सुबह पौने सात से सात बजे के बीच भारत राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करेगा. संयुक्त राष्ट्र महासभा में इमरान खान ने अपने भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए भारत पर मानवाधिकार उल्लंघन का गलत आरोप लगाया था. इमरान ने अपने भाषण में पुलवामा जैसे हमले और एटमी जंग की गीदड़भभकी भी दी है.

Advertisement
Advertisement