21 बरस बाद देश का कोई प्रधानमंत्री वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लेने दावोस पहुंचा है. यूं तो 1994 में पीवी नरसिम्हा राव भी इस सम्मेलन में शिरकत कर चुके हैं. लेकिन-जिस आन-बान-शान से मोदी दावोस पहुंचे हैं और जिस तरह बैठक के आधिकारिक सत्र की शुरुआत पीएम मोदी के उद्घाटन सत्र से होगी, उसने साफ कर दिया है कि इस बार यह सम्मेलन भारत के लिए बहुत खास साबित होगा.