scorecardresearch
 
Advertisement

चीन के खिलाफ तैयार है PM मोदी के 'मित्र राष्ट्रों' की सेना!

चीन के खिलाफ तैयार है PM मोदी के 'मित्र राष्ट्रों' की सेना!

भारत के खिलाफ चक्रव्यूह रचते-रचते शातिर चीन खुद ही चक्रव्यूह में फंस गया है. उसके चारों तरफ भारत के मित्र राष्ट्रों ने अभेद्य घेरा बना लिया है. पश्चिमी सीमाओं पर भारतीय शेर ड्रैगन का शिकार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. तो दूसरी तरफ पूर्वी और दक्षिणी सीमा पर जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया ने चीन के तबाही का साजो सामान जुटा लिया है. समझिए भू-माफिया चीन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चीन को अब कोई चारा नजर नहीं आ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की रणनीति ने उसे बे-चारा कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement