scorecardresearch
 
Advertisement

10तक: मोदी को कोटलर पुरस्कर पर फूल और कांटे

10तक: मोदी को कोटलर पुरस्कर पर फूल और कांटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिलिप कोटलर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. पीएम कार्यालय ने देश को इसकी जानकारी. इससे पहले ये पुरस्कार किसी को नहीं दिया गया था. ये खबर आते ही पीएम मोदी को बधाई देने वालों का तांता लग गया. तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर चुटकी ली. इसके बाद देश में बहस छिड़ गई कि कोटलर पुरस्कार क्या है और इसे कौन देता है. जिस कोटलर के नाम पर पीएम मोदी को सम्मान मिला है, वह मार्केटिंग के बड़े प्रोफेसर रहे हैं. उनकी किताबें एमबीए की सबसे जरूरी कुंजी हैं. कोटलर का सिद्धांत है कि देश एक बाजार है. सरोकारों और विचारों की भी मार्केटिंग होती है. वो कहता है कि दुनिया की हर चीज बिकाऊ है. पीएम मोदी को अवॉर्ड मिलने के बाद बहस इस बात पर आकर टिक गई है, कि आखिर ये कोटलर है कौन और पीएम मोदी को यह अवॉर्ड और किसने दिया. हालांकि, कोटलर ने इंडिया टुडे से इस संबंध में बातचीत की है.

Prime Minister Narendra Modi did receive the Philip Kotler Presidential award endorsed by none other than Philip Kotler himself. But the offices of the company that partnered with World marketing Summit could not be traced. Amid controversy raked up by the Opposition which has questioned the award and the organisation behind it Kotler told India Today TV in an exclusive email conversation that there was no outside intervention and that he completely endorsed the award conferred to PM Modi.

Advertisement
Advertisement