सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस ने आज बैंकिंग जगत के दो दिग्गजों को मेहूल चोकसी को लोन देने के मामले में तलब किया. आईसीआईसीआई की चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा. लेकिन मुद्दा सीएफआईओ में दिग्गजों के बुलावे का नहीं बैंकों में हो रहे फ्रॉड का है, जो अपने आप में एक इंडस्ट्री बन गए हैं. सवाल खड़ा कर रहे हैं कि इस रात की सुबह कब?