समय कैसे गुजर जाता है पता भी नहीं चलता. पचास साल हो गए सिनेमा की उस कसीदाकारी के जिसे हम और आप अमिताभ बच्चन के नाम से जानते हैं. आज के दिन 1969 में रिलीज हुई थी सात हिंदुस्तानी. इसके बाद तो पता नहीं कितनी जंजीरें टूटीं, कितनी दीवार गिरी और कितने भड़के शोले, लेकिन आज महाराष्ट्र में दीवार का मतलब है सत्ता के रास्ते की दीवार. देखिए 10 तक.