हरियाणा में सत्ता के सारे रहस्य खत्म हो चुके हैं. 24 घंटे के भीतर दुष्यंत चौटाला का दिल बदल गया है. बीजेपी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनाने का ऐलान कर दिया. हालांकि सात निर्दलीय भी समर्थन का वादा कर चुके थे. लेकिन हंगामा मचा गोपाल कांडा के समर्थन पर, क्योंकि एक एयर होस्टेस और उनकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले कांडा पर अभी भी मुकदमा चल रहा है. बिल क्लिंटन ने कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग हैं. एक जिन्होंने ताज को देखा है और दूसरे जिन्होंने ताज को नहीं देखा है. उसी तरह से बीजेपी में दो युग हो गए हैं. एक कांडा पूर्व बीजेपी और एक कांडा पश्चात बीजेपी.