scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: प्रदूषण रोकने को मिले 3 साल में 44 आदेश, उड़ा दीं धज्ज‍ियां

10 तक: प्रदूषण रोकने को मिले 3 साल में 44 आदेश, उड़ा दीं धज्ज‍ियां

2 हजार 675 करोड़ 42 लाख की रकम. ये रकम है देश का पर्यावरण बजट. जी हां, पर्यावरण मंत्रालय का बजट.  यानी जिस देश में प्रदूषण की वजह से हर मिनट 5 यानी हर बरस 25 लाख से ज्यादा लोग मर जाते हैं, उस देश में पर्यावरण को ठीक रखने के लिये बजट सिर्फ 2675.42 करोड़ है. जबकि इससे ज्यादा खर्च तो एक लोकसभा चुनाव में हो जाता है. पिछले तीन साल में सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण को लेकर 18 आदेश दिए, हाईकोर्ट ने 18 और एनजीटी ने 8. लेकिन सरकारें इन आदेशों की धज्ज‍ियां उड़ाती रहीं. देखें पूरी रिपोर्ट...

Advertisement
Advertisement