तीन दिनों की गंगा यात्रा पर निकली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में नए रंग भर दिए हैं. प्रयाग के संगम तट से उन्होंने पूरे सनातन विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करके इसकी शुरुआत की. लेकिन जैसे-जैसे वो आगे बढ़ीं नरेंद्र मोदी को लेकर हमलावर होती गईं. 140 किलोमीटर की इस यात्रा का अंत वो बनारस के अस्सी घाट पर करेंगी.
Congress general secretary Priyanka Gandhi, who is on a three-day visit to the Ganga, has filled new colors in Uttar Pradesh politics. From the confluence of Prayag, she started her journey by worshiping Maa Ganga. But as soon as she went ahead, she became aggressive and attacked PM Narendra Modi. The end of this 140-kilometer journey will be on 80 Ghat of Benaras.