क्या एक पोस्टर का लगना या हटाना इतना बड़ा मुद्दा हो सकता है कि एक शहर तीन दिन तक जल उठे. लेकिन ऐसा हो रहा है जम्मू में. जहां भिंडरावाला का एक पोस्टर हटाने का मामला इतना तूल पकड़ा कि एक सिख युवक की जान चली गई और अब विरोध प्रदर्शन की आग में जम्मू से लेकर घाटी तक झुलस रहे हैं.
10 tak programme of 5 june 2015 on jammu controversy