10 तक की विशेष पेशकश में देखिए कि कैसे आम आदमी पार्टी के नेताओं पर उनके ही दल से निलंबित नेता कैसे कपिल मिश्रा भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. कैसे वे जनता के पैसे से उन पर दुनिया घूमने के आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा उनका धरना और अंकित नामक एक शख्स द्वारा उनकी पिटाई. साथ ही देखें कि सहारनपुर में कैसे कानून व्यवस्था बेदम हो गई है. साथ ही देखें फ्रांस के राष्ट्रपति के परिपक्व प्रेम की गाथा...