देश का हाल यह है कि बैंको को चूना लगाकर विजय माल्या भाग ना जाए इसके लिए 17 बैंक जब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर अर्जी देते हैं कि विजय माल्या का पासपोर्ट जब्त कर लिया जाए तो केन्द्र सरकार के ही वकील सीबीआई से जानकारी लेकर सुप्रीम कोर्ट को बताते है कि विजय माल्या तो 2 मार्च को देश छोड कर जा चुके हैं.