दिल्ली की राजनीति का घूमता पहिया अरविंद केजरीवाल की विराट जीत के आसरे अब उस पूर्ण राज्य के बड़े मुद्दे के इर्दगिर्द दिल्ली की नई राजनीति को खड़ा करेगा. और इसके संकेत प्रधानमंत्री के साथ महज 17 मिनट की पहली मुलाकात में अरविंद केजरीवाल ने दे दिए,जहां उन्हें शपथ से पहले ही दिल्ली के लिए केंद्र से पूर्ण राज्य का दर्जा मांग लिया.
10 tak programme on demand to pm modi delhi full state recognisation