scorecardresearch
 
Advertisement

10 तकः नोटबंदी पर राहुल गांधी का धर्मयुद्ध

10 तकः नोटबंदी पर राहुल गांधी का धर्मयुद्ध

नोटबंदी की दूसरी बरसी की तारीख तो गुजर गई, लेकिन राहुल गांधी उस तारीख को धर्मयुद्ध की लकीर में बदल देना चाहते हैं. कांग्रेस शुक्रवार को भी सड़कों पर रही और राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखी चोट की. उन्होंने कहा कि मोदी की हिम्मत नहीं कि नोटबंदी की तारीफ में कुछ कहें, क्योंकि जनता उनका मजाक उड़ाएगी. बीजेपी ने इसका विरोध तो किया, लेकिन ये नहीं कह सकी कि नोटबंदी से कालाधन कम हुआ. देखिए मशहूर एंकर सईद अंसारी के साथ खास कार्यक्रम '10 तक'........

Congress president Rahul Gandhi in his first election rally in poll-bound Chhattisgarh launched attack on PM Narendra Modi. He accused the PM Modi of ruining the country through demonetisation. Slamming demonetisation in a campaign rally in Kanker, Chhattisgarh, Congress president Rahul Gandhi said "All of you were standing in long queues during Demonetisation but not one black money holder was seen. Also, Nirav Modi, Vijay Mallya, Lalit Modi and Mehul Choksi ran away from the country with your money.

Advertisement
Advertisement