scorecardresearch
 
Advertisement

10 तकः नोटबंदी पर घमासान, कांग्रेस ने मनाया काला दिन

10 तकः नोटबंदी पर घमासान, कांग्रेस ने मनाया काला दिन

दो साल पहले 8 नवंबर के ही दिन पीएम मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी, तो बार-बार कहा था कि इसका मकसद कालेधन पर लगाम कसना है. हालांकि रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चला कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. फिर सरकार ने कहना शुरू किया कि इसका मकसद कैशलेस इंडिया बनाना था. पता चला कैश भी बढ़ गया. आज कांग्रेस ने इसे काले दिन के तौर पर मनाया, तो मनमोहन सिंह ने कहा कि इसने भारत को हिलाकर रख दिया. देखिए मशहूर एंकर सईद अंसारी के साथ कार्यक्रम 'विशेष'.....

There is more currency in the Indian economic system right now than there was on the eve of the demonetisation announcement two years, Reserve Bank of India data shows. The data also shows that the currency in circulation is currently growing at a rate of 22.2 per cent year on year. Manmohan Singh has issued a press statement calling demonetisation an ill-fated and ill-thought move that dealt huge blows to the economy, which it is yet to recover from. Watch the full video of 10 TAK programme.....

Advertisement
Advertisement