अमेरिका में पीएम मोदी के लिए ऐसी दीवानी देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी अवाक थे. ऐसा लग रहा था कि पीएम मोदी ने जनता पर जादू कर दिया है. हजारों मील दूर से आए हुए लोग उनकी एक झलक पाने को बेकरार थे. पीएम मोदी ने उन्हें अपने साथ इस तरह जोड़ लिया था, जिससे पूरा स्टेडियम बार-बार मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठता. न्यूयार्क की जमीन पर पीएम मोदी अपने अगले कार्यक्रमों के लिए मौजूद हैं, लेकिन पूरे अमेरिका में इस समय सिर्फ एक ही चर्चा है- हाउडी मोदी. और ऐसी ही चर्चा भारत में है. ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में जिसने भी पीएम मोदी को बोलते सुना, जहां भी सुना, वहीं से बोल उठा- शानदार, जबरदस्त जिंदाबाद. आप खुद देख लीजिए.